THE REPORTER TV

______ We Report India ________

‘फेंगल’ पुडुचेरी के पास , अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना: IMD

Chennai: पुडुचेरी के निकट शनिवार को पहुंचा चक्रवात ‘फेंगल’ केंद्र शासित प्रदेश के पास स्थिर बना हुआ है. अगले तीन घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर निलंबित हवाई सेवाएं शनिवार आधी रात के बाद फिर से शुरू हो गईं लेकिन कई उड़ानें रद्द कर दी गईं या उनमें देर हुई.

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने रविवार सुबह साढ़े सात बजे ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि चक्रवात ‘फेंगल’ ने शनिवार शाम साढ़े पांच बजे पुडुचेरी के पास पहुंचना शुरू किया था और ‘रात साढ़े 10 बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच’ यह प्रक्रिया पूरी हुई. यह अब पुडुचेरी के करीब है.

उन्होंने कहा कि इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर तटीय तमिलनाडु तथा पुडुचेरी पर एक गहरे दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है. तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मैलम में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 50 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश हुई. पुडुचेरी में हुई यह सबसे अधिक बारिश है. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2004 को केंद्र शासित प्रदेश में 21 सेमी बारिश हुई थी.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

और खबरें देखें :