नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 17 अक्टूबर को अपना मासिक बुलेटिन (RBI Monthly Bulletin) जारी किया. इस साल रिजर्व बैंक महंगाई को काबू में करने के लिए 4 बार रेपो रेट में वृद्धि कर चुका है. महंगाई (Inflation) को काबू में लाने के लिए आगे भी केंद्रीय बैंक कड़ा रुख बरकरार रखेगा. ऐसा आभास आरबीआई के बुलेटिन से मिल रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) का फोकस महंगाई को काबू में लाना और इसे तय सीमा के भीतर लाने पर रहेगा.
बुलेटिन में शामिल रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ द इकोनॉमी’ में कहा गया है कि लगातार तीन तिमाहियों तक खुदरा महंगाई के आरबीआई के टारगेट से ऊपर बने रहने के चलते इसकी जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी. महंगाई को काबू करने की लड़ाई सख्त और लंबी होगी. इसका कारण यह है कि मॉनेटरी पॉलिसी के तहत उठाए गए कदमों का असर दिखने में समय लगता है.