जमुई: बिहार के जमुई में अंधविश्वास में ग्रामीणों ने पति-पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. घटना झाझा थाना क्षेत्र के चिलको गांव की है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. जिसके बाद कुछ लोगों को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत झाझा पुलिस को सूचना दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई.
जमुई में डबल मर्डर: घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मदन कुमार आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन में स्वयं जुटकर घटना की विस्तृत जानकारी मृतक के पुत्र से ली. दरअसल, चिलको गांव में पहले दंपती अपने परिवार के साथ रह रहा था और कुछ माह पूर्व वह गांव से 1.5 किलोमीटर दूर मशानी घाट में जाकर रहने लगा.
दंपती को बंधक बनाकर गांव लाया: दरअसल, सोमवार को चिलको गांव में रहने वाले एक शख्स की किसी कारण वश मौत हो गई थी. जिसके बाद दंपती को सुबह देखने के लिए बुलाया था. उसके बाद दोपहर में फिर मृतक के घरवालों एवं ग्रामीणों ने अंधविश्वास में आकर मशानी घाट में रह रहे दम्पति को जबरन बंधक बनाकर चिलको गांव लाया.
मृतक को झाड़फूंक कर जिंदा करने को कहा: बताया जाता है कि दंपती पर डायन का आरोप लगाकर मृतक को झाड़फूंक कर जिंदा करने के लिए कहा. उसके बाद लोगों ने तेजधार हथियार से वार कर घर में ही दम्पति की हत्या कर दिया. जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग तीनों शव को उसी जगह छोड़कर फरार हो गए.
जांच में जुटी एफएसएल टीम: घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची और हत्या से जुड़े कई साक्ष्य को जुटाया. जिसके बाद तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को थाना लाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि मेरे पिता और माता पर भूत लगा देने का बार-बार आरोप लगाया जा रहा था.