THE REPORTER TV

______ We Report India ________

मुंबई में बारिश का कोहराम: रेल सेवा ठप, फ्लाइट्स डायवर्ट, हजारों यात्री फंसे, कल स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रकृति जमकर कहर बरपा रही है. आसमानी आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मुंबई में मूसलाधार बारिश से सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. दूसरी तरफ, एयरपोर्ट की हालत भी खराब है. खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अलर्ट को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को सभी स्‍कूल और कॉलेज को बंद रखने की घोषणा की गई है. दूसरी तरफ, स्‍थानीय प्रशासन हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्‍तैद है.

मुंबई में बुधवार को मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. इस वजह से महानगर में जहां-तहां जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. लोकल रेल सेवा बुरी तरह से चरमरा गई है. खासकर विद्या विहार से लेकर मुलुंड के बीच लोकल ट्रेन सेवा पर काफी असर पड़ा है. इस वजह से सैकड़ों-हजारों यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं. उनकी घर तक पहुंचने की जद्दोजहद लगातार जारी है. सेंट्रल रेलवे के प्रवक्‍ता ने बताया कि भांडुप में भी अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कंजूरमार्ग से विखरोली के बीच अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का आदेश जारी किया है. बता दें कि भारी से बहुत भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है.

फ्लाइट्स डायवर्ट
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से दो फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि 7 अन्‍य उड़ानों को टेक ऑफ करने से फिलहाल रोक द‍िया गया है. न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, डायवर्ट होने वाली फ्लाइट में इंडिगो (6E1052) की उड़ान भी शामिल है. इस फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट करना पड़ा है. बुधवार दोपहर बाद से ही मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जगह-जगह जलभराव होने की वजह से ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई है. सैकड़ों की संख्‍या में वाहन विभिन्‍न रूट पर जाम में फंसे हुए हैं

गुरुवार को स्‍कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग ने 26 सितंबर सुबह तक तेज से काफी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इसके साथ ही स्‍थानीय प्रशासन और लोगों को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की सलाह दी है. IMD के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार (26 सितंबर 2024) को सभी स्‍कूल और कॉलेज को बंद रखने का ऐलान किया गया है. बृहन्‍नमुंबई नगर निगम ने आम शहरियों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. दूसरी तरफ, पुलिस ने भी एडवायजरी जारी करते हुए किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर पर कॉल कर सूचित करने की अपील की है.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

और खबरें देखें :