बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इंडस्ट्री के उन गिने-चुने स्टार्स में से एक हैं, जो अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं. इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब तक सैफ अली खान की ऑफिशियल आईडी नहीं है. जबकि दूसरी तरफ उनकी बेगम यानी बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ की बहनें सबा अली खान, सोहा अली खान, बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम सहित उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं.इस बीच सैफ अली खान ने खुद ही उस वजह का खुलासा कर दिया है, जिसके चलते वह अब तक सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं.
अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने कुछ ही सालों में एक लंबी फैन फॉलोइंग खड़ी कर ली है. पलक तिवारी को डांस का काफी शौक है. इसके वीडियो भी पलक अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली में पलक डांस करती नजर आईं थी. इस गाने के यूट्यूब पर 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.