नई दिल्ली. महरौली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंच गया है. दिल्ली हाई कोर्ट से इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया है कि ये जघन्य घटना 6 महीने पुरानी है. इसलिए दिल्ली पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर पाएगी. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के पास वैज्ञानिक और प्रशासनिक कर्मचारियों की कमी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के पास आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों का भी अभाव है.
याचिका में कहा गया कि इसके चलते दिल्ली पुलिस सही तरीके से इस हत्याकांड की उलझी हुई गुत्थियों को नहीं सुलझा पाएगी. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में ये भी कहा गया कि दिल्ली पुलिस मामले से जुड़ी जांच के बारे में हर जानकारी मीडिया में शेयर कर रही है, जिसकी कानून के अनुसार अनुमति नहीं है. अब तक सामने आ चुकी पुलिस की जांच के अनुसार आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी.
आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिनको उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा. आफताब लगातार कई दिनों तक श्रद्धा के शव के इन टुकड़ों को आसपास की कई जगहों में फेंकता रहा. पुलिस अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर हड्डियां हैं. पुलिस ने अब आफताब का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है. आफताब के नार्को टेस्ट की वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी. पुलिस को ये भी पता चला है कि आरोपी आफताब डेटिंग ऐप के जरिए कई लड़कियों के संपर्क में भी रह चुका है. अब इनसे भी पूछताछ की तैयारी पुलिस कर रही है.